धनबाद, जून 29 -- धनबाद सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को विलंब से बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने के मामले में झरिया बीईईओ ने स्पष्टीकरण जारी किया है। बीईईओ ने डीएसई धनबाद से जून के वेतन भुगतान के लिए मार्गदर्शन की मांग की है। शनिवार को यह पत्र शिक्षकों के बीच वायरल हो गया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि तकनीकी कारणों से कई स्कूलों के शिक्षकों को बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने में परेशानी हो रही है। हमारे सभी शिक्षक विषम परिस्थितियों में दिन-रात एक करते हुए विभाग के सारे काम समय पर पूरा करते हैं। पुरस्कृत करने की बजाय विभाग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। यह तत्काल बंद होना चाहिए वरना शिक्षक संगठन आंदोलन की घोषणा करने से भी परहेज नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...