सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- बथनाहा। सदर एसडीएम आनंद कुमार द्वारा बुधवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बथनाहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सकीय सेवाओं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम ने एक कर्मी के अनुपस्थित रहने को लेकर विफर गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा, जिसने अपना रजिस्टर में उपस्थिति भी बना लिया था। वहीं किसी भी कर्मचारियों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर फटकार लगाई। इसके अलावा विभिन्न रजिस्टर की जांच की, जिसमें रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की मौजूदगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में इधर-उधर रखे गए सामान और अव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर भी एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र...