दुमका, नवम्बर 29 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय में अनिवार्य बायोमेट्रिक आधतन के लिए आधार शिविर लगाया गया. उपायुक्त दुमका के निर्देश पर पूर्व से आधार कार्ड के लिए विद्यालय में लगाए जा रहे हैं शिविर में अपेक्षित प्रगति पूरा नहीं होने पर प्रोजेक्ट दीप के अंतर्गत लक्षित सभी विद्यालय मे अनिवार्य बायोमेट्रिक आधतन एवं आधार बनाने के लिए11 नवंबर से 29 नवंबर तक विद्यालय वार सिविल नवंबर से 29 नवंबर तक विद्यालय वार लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। लक्ष्य को ससमय पूरा करने के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापिका को बच्चों का आधार एवं बायोमेट्रिक आधतन पूरी की जानी है। शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय में सिविल लगाकर संबंधित छात्र-छात्राओं का आधार संबंधी कार्य की गई मौके पर प्रधानाध्यापिका प्रमोदिनी सोरेन, शि...