रुडकी, सितम्बर 10 -- आईआईटी रुड़की के जल एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने बायोमास से हाइड्रोजन: प्रौद्योगिकी, तालमेल एवं प्रणाली एकीकरण पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बायोमास आधारित हाइड्रोजन के महत्व और इसकी संभावनाओं मंथन किया गया। संगोष्ठी आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत के संरक्षण में आयोजित की गई। उन्होंने संगोष्ठी की आवश्यकता को बताते हुए भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था की ओर सतत परिवर्तन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...