पाकुड़, नवम्बर 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिले के पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बकड़ाबील गांव निवासी शिवशंकर मड़ैया ने केवल अपने जीवन की दिशा बदली, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्ष 2023-24 में योजना के अंतर्गत मड़ैया को 07 टैंक वाले बायोफ्लॉक यूनिट के निर्माण हेतुRs.7.50 लाख की परियोजना स्वीकृत हुई। जिसमें सेRs.4.50 लाख की अनुदान राशि मत्स्य विभाग द्वारा प्रदान की गई। इस सहायता से उन्होंने आधुनिक तकनीक आधारित मत्स्यपालन की शुरुआत की और उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। पूर्व में कृषि कार्य पर निर्भर रहने वाले मड़ैया ने बायोफ्लॉक प्रणाली अपनाकर मत्स्य उत्पादन में नवाचार किया। वर्तमान में वे गुणवत्तापूर्ण मछली उत्पादन कर रहे हैं। जिससे उन्हें प्रतिवर्ष लगभगRs.2.10 लाख का शुद...