हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 4 -- बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से शुक्रवार को पार्टी के 500 से अधिक नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। पटना के 1 अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी लोगों से बात की और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी को कई दिशा-निर्देश भी दिये। मुलाकात का यह दौर करीब 3 घंटे तक चला। नीतीश से मिलने वालों में बड़ी संख्या में टिकट के भी दावेदार थे, जो अपना बायोडाटा लेकर आए हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश ने सभी का बायोडाटा लिया और उनके दावे भी सुने। बायोडाटा पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया। टिकट के दावेदार पूरे बिहार से आए हुए थे। इनमें वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व विधायक भी थे। पार्टी के राष्ट्रीय अ...