दुमका, जून 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज दुमका के छात्र-छात्राओं को झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के द्वारा एक से तीन महीने तक आयोजित होने वाले बायोडाइवर्सिटी कंजर्वेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ है l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ अमर नाथ सिंह ने बताया की नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के अनुरूप इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़कर प्रशिक्षुगण जैव विविधता संरक्षण की जमीनी हकीकतों से अवगत होंगे l बताया प्रशिक्षुओं को अपने आस पास के ग्राम पंचायत में उपलब्ध जैव विविधता पंजी को अध्यतन करने का अवसर प्राप्त होगा l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के उपरांत प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ वृति के रूप में...