दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज बायोडाइवर्सिटी कंजर्वेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयनित प्रशिक्षुओं ने वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को लगने वाले दुमका हटिया का शैक्षणिक भ्रमण कियाl इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र छात्राओं को हटिया में उपलब्ध स्थानीय प्रजाति के अनाज, दलहन, खाद्य तेल, मसाले, फल, सब्जियां, मछलियां, सब्जियों के शिशु पौधे तथा विभिन्न प्रकार के बांस तथा लकड़ियों के उत्पाद से रु ब रु कराना था l जिससे प्रशिक्षु स्थानीय जैव विविधता से परिचित हो सकें l शैक्षणिक भ्रमण के दौरान इंटर्न ने अपनी जिज्ञासा प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत की l ज्ञात हो की एएन कॉलेज, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका अंतर्गत पहला ऐसा कॉलेज है जहां नई राष...