श्रीनगर, जून 24 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में मंगलवार को कुलपति सचिवालय में विद्या परिषद की आकस्मिक बैठक में विभिन्न ऐजेंडों पर चर्चा की गई। जिसमें से दो ऐजेंडों पर विद्या परिषद की मोहर लगी। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय के एकेडमिक आर्डिनेन्सेज पर अनुमोदन प्रदान किए गए। बैठक में विद्या परिषद द्वारा छात्र हित में एनईपी के प्राविधानों के अन्तर्गत बायोटेक्नोलॉजी विषय को सत्र 2025-26 से स्नातक स्तर पर 30 सीटों की स्वीकृति के साथ बिड़ला परिसर श्रीनगर में शुरू करने का अनुमोदन दिया गया। साथ ही सत्र 2025-26 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की शुल्क निर्धारण के लिए गठित अनुशंसाओं पर विचार करते हुए छात्र हित में अधिकांश पूर्व निर्धारित शुल्कों को यथावत रखते...