गया, अगस्त 27 -- मगध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में बुधवार को सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान और शुभकामनाएं प्रकट करते हुए भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। समारोह के दौरान सत्र 2023-25 बैच के छात्रों ने अपनी दो वर्षीय शैक्षणिक यात्रा का अनुभव साझा किया। शिक्षकों व विभागीय कर्मचारियों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया। जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। मिस्टर फेयरवेल मोहम्मद अबू हमज़ा व मिस फेयरवेल सूफिया हसन को प्रदान किया गया। समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सवी म...