भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। टीएनबी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग में अभिभावकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति का मूल्यांकन, आंतरिक परीक्षा का प्राप्तांक, एक्स्ट्रा एक्टिविटी और विज्ञान संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षिका डॉ. निधि वर्मा, सबा नाज व विवेक आनंद ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर संबंधित सुझाव दिया। विभाग की समन्वयक डॉ. गरिमा त्रिपाठी ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की बैठक छात्र हित में होती है। इस दौरान अभिभावकों से ऑन जॉब ट्रेनिंग में जाने सम्बन्धित स्व घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...