रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (सत्र 2022-25) के 10 विद्यार्थियों का चयन आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में बैक ऑफिस एग्जिक्यूटिव के पद पर हुआ है। चयनित छात्र-छात्राओं में निधि कुमारी, कोमल प्रिया, नौरस नदीम, आयुषी पाठक, अतीत कुमार, सूरज कुमार, सचिन कुमार, शादाब आलम, प्रियम कुमार और अमित कुमार भारती शामिल हैं। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह मारवाड़ी कॉलेज के शैक्षणिक स्तर और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, प्रो शुभंकर आइच, डॉ राजीव रजक, अनुवभ चक्रवर्ती सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...