पूर्णिया, नवम्बर 15 -- बायसी, एक संवाददाता।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुवाव परिणाम में बायसी में पहली बार नए चेहरे के रूप में एआईएमआईएम पार्टी उम्मीदवार गुलाम सरवर पर विश्वास जताया एवं 92766 मत लाकर विजय घोषित किए गए। जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी विनोद यादव ने 65515 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे और 27251 मत से हार गए। छह बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री महागठबंधन के रजद उम्मीदवार हाजी सुब्हान कुल 56000 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं चौथे स्थान पर नोट को कल 3074 वोट मिला जबकि पांचवें स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मो. मोज़म्मिल 2244 मत मिला। जबकि जैन स्वराज पार्टी उम्मीदवार शाहनवाज आलम 2379 वोट मिला। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नसर अहमद को 1031 मत प्राप्त हुआ एवं बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार को 1025 मतदान प्राप्त हुए। सरकार बनाने का दावा करन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.