पूर्णिया, अगस्त 8 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी परमान पुल के समीप जदयू कार्यलय में जनता दल यू बीएलओ टू मनोनयन एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व बायसी विधानसभा प्रभारी अंजार आलम ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना से आए प्रभारी इंजीनियर शैलेंद्र मंडल ने कहा फर्जी मतदाता का नाम जुटे नहीं सहीं मतदाता का नाम छूटे नहीं इसके लिए सभी बीएलओ टू अपने-आपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें एवं नाम जुड़वाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 के मददाता सूची में है उन्हें सूची में नाम खोज कर हाय लाइट कर जमा करवाना है। उन्होंने राजद पर तंज करते हुए आज राजद केवल विरोध कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है। जिला संगठन प्रभारी सुनील कुमार ने कहा 2025 विधानसभा चुनाव में बायसी विधानसभा में जद यू उ...