पूर्णिया, मार्च 12 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र के चरैया पंचायत के वार्ड दो तालबाड़ी सठियारा में रात के करीब दो बजे अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग काफी फैल गया जिससे दर्जनों घर जलकर राख हो गया। लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। पीड़ित भोला यादव देव प्रसाद यादव मनीष कुमार यादव कन्हैया कुमार देवनारायण यादव दिलीप यादव एवं पप्पू यादव ने बताया कि अचानक रात में करीब 2:00 बजे आग लगी। आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया है। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी एवं ग्रामीणों की मदद के बाद आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर श्रीपुरमल्लटोली पंचायत के वार्ड 9 बंगरोरा चरैया शिव मंदिर के समीप रात के करीब एक बजे अचानक आग लगने से चार परिवारों का घर जलकर ग्राहक हो गया जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित रीना देवी, झुबरी देवी, गीता देवी एवं पूनम दे...