पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में कालाजार रोग की खोज और उपचार के लिए लगातार अभियान चल रहा है। बारिश की शुरुआत होने के साथ विभाग ने कालाजार प्रभावित क्षेत्र में कालाजार एसपी का छिड़काव शुरु कर दिया है। बायसी क्षेत्र में कालाजार के पीकेडीएल के एक रोगी मिलने के बाद विभाग सतर्क और सजग हो गया है। यहां पहले से बायसी में भीएल रोगी हैं। अब एक पीकेडीएल रोगी मिलने के बाद विभाग इस ओर ध्यान केन्द्रित करते हुए अभियान को तेज कर दिया है। यहां एक और रोगी मिलने के बाद बायसी में कुल दो कालाजार के रोगी की संख्या होने के बाद विभाग ने कालाजार रोग वाले संबंधित क्षेत्र में कालाजार से बचाव के लिए एसपी का छिड़काव किया। मलेरिया पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल और भीडीसीओ रविननन्दन सिंह समेत कुल पांच सदस्यीय टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और आसपा...