पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बायसी डिग्री कॉलेज छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर छात्र राजद के शिष्टमंडल ने मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से मुलाकात की। मौके पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह से मुलाकात कर अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय बायसी के छात्रावास को अविलंब छात्र-छात्राओं के लिए खोलने की मांग की। मुलाकात के दौरान मोहम्मद बिस्मिल ने कुलपति को बताया कि बायसी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रायः सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। कॉलेज में नामांकन के बावजूद उन्हें आवास की सुविधा नहीं मिलने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर छात्राओं को सुरक्षित और सुलभ...