पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- बायसी-अमौर, हिन्दुस्तान टीम। बायसी विधानसभा से जन सुराज पार्टी ने शाहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अमौर विधानसभा से अफ़रोज़ आलम को प्रत्याशी घोषित किया गया है। उम्मीदवार की घोषणा के बाद जन सुराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर खुशी का इजहार किया। बायसी प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने कहा जिस विश्वास के साथ उन्हें टिकट दिया गया है, उस पर वह खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि बीएससी, बी फार्मा एवं एलएलबी करने के बाद एआईएमआईएम में जिला अध्यक्ष पद से राजनीतिक शुरू की। बाद में राजद में 10 वर्ष तक युवा प्रदेश महासचिव के पद पर रहे। लेकिन स्थापना काल से जन सुराज के साथ हैं। इधर, अमौर विधानसभा से अफ़रोज़ आलम को प्रत्याशी घोषित किया गया है। मजदूर से समाजसेवी बने अफ़रोज़ आलम अमौर प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंर्तगत हरिपुर निवासी है...