मधेपुरा, दिसम्बर 1 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। मधेपुरा नगर परिषद की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर के गली मुहल्लों में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है, वहीं बायपास रोड व अधिकारियों के आवास से गुजरने वाली सड़कों में जगमग रोशनी रहती है। इसे विडंबना कहे या फिर कुछ और। टैक्स देने के वाले शहरी क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है। जानकारी हो कि शहर के अधिकतर मुहल्लों में स्ट्रीट लाईड दम तोड़ती नजर आ रही है। अधिकतर पोल में लगाए गए वैपर रातभर आंख मिचौली करते रहते हैं। जबकि कई जगहों पर तो महीनों से वैपर लाइट खराब पड़ा है। नगर परिषद में इसकी शिकायत करने पर जवाब मिलता है। आवंटन आने के बाद स्ट्रीट लाइट दुरुस्त किया जाएगा। हैरान करने वाली बात है कि एक ओर जहां शहर के मुहल्लों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर परिषद प्रशासन आवंटन का र...