बांका, अगस्त 19 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर में चल रहे बायपास निर्माण में तेजी लाने तथा जमीन अधिग्रहण कार्य शुरू करने को लेकर अधिकारियों ने जमीन मालिकों एवं रैयतों के साथ प्रखंड मुख्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एडीएलओ रंजीत कुमार, सहायक अभियंता रंजीत दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रैयतों ने जमीन का मूल्य एवं मुआवजा पारदर्शी रूप से देने, बायपास बनाने के दौरान इससे जुड़ने वाले ग्रामीण मार्गों का निर्माण करने साथ ही खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था हेतु पुल-पुलिया बनाने आदि मांग की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि बायपास निर्माण से अमरपुर बाजार में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी तथा क्षेत्र का विकास भी तीव्र गति से होगा। लेकिन सरकार एवं अधिकारी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वैसे किसानों जिन...