नई दिल्ली, जून 3 -- कोचिंग संचालक आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया है। आकाश एजुकेशनल ने एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजू की याचिका को खारिज करने और सलाहकार फर्म ईएंडवाई एवं उसके साझेदार अजय शाह को पक्षकार बनाने की अपील की है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने अपने आवेदन में बायजू की संचालक कंपनी 'थिंक एंड लर्न' की तरफ से दायर याचिका को उत्पीड़न और कुप्रबंधन मुकदमा बताते हुए उसे खारिज करने की अपील की है। आकाश एजुकेशनल ने कहा कि इस मामले में ईएंडवाई की मौजूदगी अनिवार्य है, क्योंकि यह न केवल इसके द्वारा लिए गए कई प्रमुख वित्तीय और रणनीतिक निर्णयों की जानकारी रखती है, बल्कि उनकी सूत्रधार भी है।क्या है मामला दरअसल, थिंक एंड लर्न ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के खिलाफ एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ के समक्ष एक याचिका...