बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। आरएसएस और भाजपा के दबाव में बहुजन संगठनों के राष्ट्रीय अधिवेशन को रद्द किए जाने के विरोध में गुरुवार को जिला समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर भारत मुक्ति मोर्चा, बामसेफ, बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे बहुजन समाज के मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया। रेखा पंडित ने कहा कि कटक (ओडिशा) के बालियात्रा लोअर ग्राउंड में 26 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन पूरी कानूनी प्रक्रिया और प्रशासनिक अनुमति के बावजूद अचानक रद्द कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि आरएसएस-भाजपा से जुड़े तत्वों के षड्यंत्र और दबाव में प्रशासन ने यह असंवैधानिक निर्णय लिया, जिससे देश के 85 प्रतिशत...