गंगापार, दिसम्बर 16 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर मांडा रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बने केबिन में अचानक आग की लपटें देख ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन मांडा रोड व जीआरपी चौकी इंचार्ज मांडा रोड को घटना की जानकारी दी। मंगलवार शाम लगभग आठ बजे दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के मांडारोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बामपुर रेलवे क्ररॅसिंग के केबिन में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। बामपुर गांव निवासी कुछ लोगों ने घटना की जानकारी मांडा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर और जीआरपी चौकी इंचार्ज मांडा रोड को घटना की जानकारी दी। पहले इसी केबिन से बामपुर रेलवे क्रॉसिंग का संचालन होता था, लेकिन पिछले एक वर्ष से इस क्रॉसिंग के ऊपर आरओबी बन जाने से यह केबिन हमेशा बंद रहता है। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने में रेलवे कर्मचारी लगे थे, इसलिए...