गंगापार, अगस्त 5 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। उफनती गंगा का निरंतर बढ़ता जलस्तर गंगा तट पर बसे बामपुर सहित विभिन्न गांवों में तमाम लोगों के लिए संकट व परेशानी का कारण बनता जा रहा है। कुछ गांवों में गंगा का पानी सैकड़ों एकड़ खेती डुबाते हुए घरों तक पहुंचना शुरू हो गया है। मांडा क्षेत्र के बामपुर व डेंगुरपुर की ओर गंगा का अधिक कटान होने से डेंगुरपुर, उमापुर, बामपुर गांव के उन लोगों में काफी भय है, जिनके मकान गंगा तट के समीप हैं। बामपुर कछार की दो सौ बीघे सब्जियों की खेती डुबोकर तबाह करने के बाद अब माँ गंगा का पानी बामपुर गांव में प्रवेश कर किसानों की धान, अरहर आदि की खेती नष्ट करते हुए घरों तक पहुंचना शुरू हो गया है। महेवॉ कला गांव में नालों के माध्यम से गंगा का पानी तमाम घरों तक पहुंचना शुरू हो गया है। महेवा कला गांव के विद्याकांत पांडेय, ...