आरा, मार्च 6 -- उदवंतनगर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामपाली में चल रहे ज्ञानोत्सव (लर्निंग फेस्टिवल) का संपन्न हुआ। यह आयोजन विगत तीन मार्च से प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालय के वर्ग तीन से पांच और छह से आठ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वर्ग तीन से पांच को ग्रुप ए टीम और वर्ग छह से आठ को ग्रुप बी टीम में रखा गया था। प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बच्चे काफी उत्साहित थे। आयोजन के साथ ही बिहार दिवस को लेकर विद्यालय में गणित, क्विज और चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित इन सभी कार्यक्रमों में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, पन्नू लाल सिंह, कमलेश कुमार, कुमारी बीना सिंह, प्रियंका कुमारी, प्रियं...