आरा, मार्च 20 -- -वैशाली लेकर जा रहा था शराब, चालक गिरफ्तारआरा, हमारे संवाददाता। जिले के उदवंतनगर थाने के बामपाली के समीप बुधवार को आरा-बक्सर फोरलेन पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से डेढ़ लाख रुपए मूल्य की 101 लीटर विदेशी शराब जब्त की। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली। गिरफ्तार कार चालक चंदन कुमार को जेल भेज दिया गया है। वह वैशाली जिले के राजापाकर का है। छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज ने किया। कार की सीट के पीछे बॉक्स बनाकर रखा गया था। यूपी के बलिया से शराब वैशाली जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कार से शराब जा रही है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की। कोईलवर थाना क्षेत्र में भी टीम की ओर से लगातार कार्रवाई कर लाखों रुपए मूल्य की विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है। साथ ही स्...