बागपत, मई 27 -- बामनौली गांव में स्थित काली सिंह पर नवनिर्मित राम मंदिर में मूर्तियों की विधि-विधान से पूजा अर्चना शुरू हुई। पांच दिन बाद मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाएगी। बामनौली गांव में स्थित काली सिंह मंदिर के परिसर में राम मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर में राम सीता, लक्ष्मण, राधा कृष्ण, मां दुर्गा, भैरवनाथ, शिव परिवार व कलश आदि की स्थापना कराई जाएगी। अखिलेश गौतम, सत्यम शुक्ला, राजपाल, ब्रजेश त्रिपाठी, श्रीकांत पांडेय द्वारा मूर्तियों की विधि-विधान से पूजा अर्चना शुरू हो गई है। जो पांच दिन तक चली। 29 मई को गांव में मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद मूर्तियों को स्थापित कर भंडार किया जाएगा। इस मौके पर विकास तोमर, मुकेश कुमार,बिल्लू लाला,प्रेमकुमार, ओंकार, सुरेश,बिमला,उषा, नीतू आदि का सहयोग रहा।

हि...