बागपत, मई 25 -- बामनौली गांव में स्थित बिजलीघर की सीटीआर मशीन में फाल्ट होने से गांव की विद्युत आपूर्ति पांच घंटे ठप रही। जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बामनौली गांव में स्थित बिजलीघर की सीटीआर मशीन करीब साढ़े बारह बजे फाल्ट होने से खराब हो गई। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण पवन, सोनू, राजेन्द्र, भीम, धर्मेंद्र आदि ने बिजलीघर पर पहुंचकर मशीन ठीक कराने की मांग की। जिसके बाद मशीन को ठीक कराने के लिए मेरठ से मैकेनिक बुलाया गया। सीटीआर मशीन शाम पांच बजे जाकर ठीक हुई। इसके बाद गांव की बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं, इस संबंध में बामनौली बिजलीघर जेई केके पटेल ने बताया कि सीटीआर मशीन खराब हो गई थी। जिससे ठीक कराकर विद्...