जमशेदपुर, जून 16 -- बोड़ाम प्रखंड के दिघी भूला मैदान में शनिवार को रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बोड़ाम, पटमदा और घाटशिला प्रखंड की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन भूला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, पंचायत समिति सदस्य धीरेन राय, उपमुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई, ग्राम प्रधान संतोष सिंह काहन, शिक्षक दुखुराम सिंह, रंजित महतो एवं विजय कुमार सिंह ने आकाश इलेवन और बारियादा क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच जय मां काली बामनी और आकाश इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बामनी क्रिकेट टीम ने 4 ओवर में 4 विकेट खोकर 46 रन बनाए। जवाब में आकाश इलेवन ने 3.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 47 रन बनाते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। विजेता आकाश इलेवन को ट्रॉफी, मेडल और 12 हजार रुपये नकद तथा उपविजेता जय मां काली...