फरीदाबाद, मई 11 -- पलवल, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से सटे गांव बामनीखेडा में सरकारी स्कूल के समीप फैली गंदगी परेशानी बनी हुई है। यहां आसपास के दुकानदारों और स्कूल के छात्रों सहित अन्य लोगों को गंदगी से भारी परेशानी सहन करनी पड रही है। गंदगी से उठती तीव्र बदबू बीमारी फैलाने का संकेत दे रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गांव बामनीखेडा बसा हुआ है। इसे छोटा से कस्बा भी कह सकते हैं। आसपास के गांवों के लोगों का बाजार भी यहां लगता। यहां से छोटी मोटी खरीददारी करते हैं। यहां से उत्तर प्रदेश को जोडने वाली सड़क भी निकलती है जो सीधा हसनपुर होते हुए यूपी निकल जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी स्कूल बना हुआ है जहां आसपास के गांवों के लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। फैली हुई है गंदगी सरकारी स्कूल के पास रोड़ पर भारी गंदगी का आलम है जिसने स...