फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- पलवल ,संवाददाता। गांव बामनीखेड़ा दीघोट के रेलवे फाटक पर बन रहे पुल की स्ट्रीट लाइट खराब हैं। इस वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अंधेरे में कभी भी हादसा होने की आशंका लगी रहती है। गौरतलब है कि रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 32 करोड़ की लागत से करवाया गया था। इसे इसको वाई आकार में बनाया गया गया है। जिस कारण पुल में तीव्र मोड़ बन गया है। यह तीव्र मोड़ रात के समय वाहन चालकों के लिए अंधेरे में खतरा साबित हो रहा है। बहरहाल, यह पुल इलाके के दर्जनों गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 से जोड़ता है। इस रास्ते से हजारों ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं। रेलवे ओवरब्रिज से हसनपुर, बड़ौली, सेलौटी, नागंल ब्राह्मण, रायदासका, गुलावद, लाड़ियाका, बेला, र...