देवघर, अक्टूबर 11 -- सारठ। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांर्गत जिला आयुष पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को बामनगामा में दो दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. गणेश प्रसाद राय व डॉ. कुमार ने बामनगमा व आसपास के गांव के दर्जनों लोगों का जोड़ एवं नस से संबंधित समस्याओं समेत अन्य बीमारियों के 142 मरीजों का निःशुल्क हेम्योपैथिक इलाज़ कर मरीजों को आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध करायी। वहीं शुक्रवार को जिला आयुष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह ने शिविर का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं मरीजों को संपूर्ण इलाज़ कराते हुए जरूरी सलाह देने का निर्देश दिया। कार्यक्रम आयोजन में मुखिया इंद्रदेव सिंह समेत स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। बताया कि शनिवार को भी शिविर में वयोवृद्ध मरीजों के साथ नस व जोड़ों से संबं...