देवघर, अगस्त 18 -- सारठ। सारठ मधुपुर मुख्य सड़क पर बामनगामा स्थित अति प्राचीन दुबे मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजा का अयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं रविवार देर शाम को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए पूजा को लेकर की गई तैयारियों व विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय मुखिया समेत समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर पूजा एवं भीड़ नियंत्रण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष दर्शन व पूजन करने आते हैं। उन्हें सुगमता पूर्वक पूजा अर्चना कराना हमारी प्राथमिकता है। इसको लेकर समिति के सदस्य पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का संचालन कराएं। इस दौरान मुखि...