फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- पुरानी इमारत के स्थान पर 5 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है 4 मंजिला आलीशान इमारत नई इमारत में होंगे 22 कमरे, सभी कमरों को आधुनिक लैब से लैस किया जा रहा पलवल, संवाददाता। गांव बामनीखेडा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पुरानी इमारत के स्थान पर नई चार मंजिला आलीशान इमारत जल्द बनाकर तैयार हो जाएगी । नई इमारत में 22 कमरे होंगे। जिनमें छात्रों के लिए आधुनिक लैब होंगी। जहां छात्र अच्छा प्रशिक्षण ले सकेंगे। विभाग की तरफ से लगभग इमारत बनाई जा चुकी है। निर्माणाधीन इमारत का कार्य पूरा होने के तुरंत बाद इसे छात्रों को सौंप दिया जाएगा। दरअसल, सभी को अच्छी शिक्षा देने व अच्छे संसाधन देने के लिए सरकार प्रयासरत है। धीरे धीरे शिक्षा को सुधारा जा रहा है। अच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छे संसाधनों की जरूरत होती है। शिक्षा विभाग गांव बामनीखेडा...