मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाब गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रबंधन समिति सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शनिवार को मंदिर सभाकक्ष में हुई। बैठक के एजेंडा के अनुरूप हर विंदु पर अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में श्रद्धालु भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान रखने पर बल दिया गया। शिवम सुंदरम पत्रिका के प्रकाशन की समुचित व्यवस्था के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित करने तथा नियमानुसार प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर फिसलन को देखते हुए टाइल्स का रिप्लेसमेंट करने, मंगल भवन में पेंटिंग करने पर विचार किया गया। बैठक में प्रधान पुजारी परिवार के अंशदान में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने तथा कैपिंग को बढ़ाकर 11 लाख करने का निर्ण...