बाराबंकी, मई 17 -- बाराबंकी। केडी. सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही ट्रेनीज हॉकी लीग के तहत शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। जिनमें बाबू सोसाइटी व गांधी क्लब बी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बना ली। पहले मैच में बाबू सोसाइटी ने गांधी क्लब ए को 6-0 के बड़े अंतर से हराया। मैच की शुरुआत से ही बाबू सोसाइटी ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। टीम के लिए आशुतोष और आदिल ने दो-दो गोल किए, जबकि लकी और अमित ने एक-एक शानदार मैदानी गोल दागा। दूसरा मुकाबला गांधी क्लब बी और बाराबंकी वॉरियर्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में गांधी क्लब बी के प्रीतम ने शुरुआती मिनटों में एक बेहतरीन मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी, जो अंत तक निर्णायक साबित हुई। इस मौके पर हॉकी संघ के सचिव मज़हर अजीज खान, संयुक्त सचिव चंदा रा...