पूर्णिया, अप्रैल 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। 23 अप्रैल को आहूत इस कार्यक्रम के लिए देश भर के दिग्गज नेताओं ने सम्मेलन में भाग लेने की स्वीकृति दी है। विजयोत्सव का शुभारंभ बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक पर माल्यार्पण से होगी। यहां से शोभायात्रा के रूप में समारोह स्थल कलाभवन तक जायेगी। इस बावत मंगलवार को पूर्व सांसद आनन्द मोहन सिंह सहित समिति के कई प्रमुख नेताओं ने शहर के बियाडा में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस बावत बताया गया कि मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में देश के कई क्षेत्रों से सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि ...