अररिया, अप्रैल 27 -- बिहार सरकार के कई मंत्री सहित जनप्रतिनिधि करेंगे शिरकत फारबिसगंज,एक संवाददाता। रविवार को स्थानीय शगुन बैंक्विट हॉल परिसर में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव महोत्सव का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अररिया जिला क्षत्रिय समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल,सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विद्यासागर केसरी, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती सहित बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। इस संबंध में अररिया जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं संयोजक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्ति एवं संस्था को वीर कुंवर...