मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा, शौर्य और वीरता के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में विजयोत्सव समारोह चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कहा कि वीर कुंवर सिंह के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संस्था के संरक्षक लालबाबू सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। संस्था के अध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के द्वारा कई दशकों से प्रत्येक वर्ष वीर कुंवर सिंह की स्मृति पर विजयोत्सव मनाया जाता है। मुख्य अतिथि उप महापौर डॉ. मोनालिसा, पूर्व विधायक केदार नाथ प्रसाद, भगवान लाल सहनी...