छपरा, अप्रैल 20 -- तरैया, एक संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के 167 वीं विजयोत्सव जयंती पर 23 अपैल 2025 को पटना के विद्यापति भवन में भव्य समारोह होगा। इसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह व वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने रविवार को तरैया व अमनौर के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया और विजयोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचने का अपील की। ।सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन वीर कुंवर सिंह के योगदान को सम्मान देने और युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने 1857 की ...