छपरा, मार्च 4 -- सांसद राजीव प्रताप रुडी का नेतृत्व, संगठन विभा-2025 कर रहा आयोजन रुडी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, विभिन्न जिलों से क्षत्रिय समाज के गणमान्य जन हुए शामिल बैठक में भव्य आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार छपरा। शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की अमिट गाथा को पुन: जीवंत करने के लिए गगनभेदी जयघोषों और राष्ट्रभक्ति के सागर के साथ बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह ऐतिहासिक आयोजन सारण सांसद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के नेतृत्व में गैर-राजनीतिक संगठन विभा-2025 के बैनर तले श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित होगा। विजयोत्सव समारोह में अपने अद्वितीय हवाई कौशल और सटीक उड़ान प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध भारतीय वायुसेना की एरोबैटिक टीम सूर्य किरण भी अपने अद्भुत कौशल का प्रदर...