छपरा, अप्रैल 23 -- छपरा। जगदम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में बिहार के गौरव और भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के. पी. श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि वीर कुँवर सिंह न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने अपनी अटूट देशभक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति से युवाओं को सदैव प्रेरित किया है। उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में 80 वर्ष की आयु में जिस साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हम सभी को उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण कर गर्व महसूस करना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ....