छपरा, जून 5 -- गंगा दशहरा पर समाज सेवी बाबू लगनदेव सिंह की मनी जयंती प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री व सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बाबू लगनदेव सिंह पथ एवं द्वार का किया उद्घाटन फोटो- 29 मंत्री सुमित कुमार सिंह ने लगनदेव सिंह द्वार व पथ का उद्घाटन करते सोनपुर। संवाद सूत्र प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री व सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि बाबू लगनदेव सिंह समाज के शोषित, पीड़ित और उपेक्षित वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने कभी किसी पद की लालसा नहीं की और समाज के लिए सदैव समर्पित रहे। वे गुरूवार की शाम सोनपुर नगर पंचायत के बरबट्टा में समाज सेवी बाबू लगन देव सिंह की आयोजित जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने समाजसेवी बाबू लगनदेव सिंह के नाम ...