रामगढ़, नवम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्र के पहले अखबार एजेंट बाबू रघुवंश सिंह की पुण्यतिथि पर रविवार को दातुन-पत्तल बेच कर जीवन यापन करने वालों को भोजन कराया गया। कोयलांचल के साप्ताहिक हाट भुरकुंडा में समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच के बैनर तले आयोजित सेवा शिविर में बाबू रघुवंश सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह ने अपनी पत्नी और पुत्र-पुत्री के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जरूरतमंदों में पूड़ी-सब्जी और जलेबी वितरित किया। इससे पूर्व यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसमें मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, उमाशंकर जायसवाल, भीम सिंह, रिंकू वर्णवाल, शिवकुमार यादव आदि ने बाबू रघुवंश सिंह की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कहा कि भुरकुंडा के इतिहा...