सिद्धार्थ, अप्रैल 7 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में आए दिन गड़बड़झाला सामने आ रहा है। बीएसए कार्यालय में शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश के लिए प्राप्त सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर बीएसए ने संबंधित बाबू को नोटिस थमाते हुए जवाब तलब किया है। बीएसए ने कहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जाएगी। दरअसल इस समय बीएसए कार्यालय में शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान के लिए सत्यापन हो रहा है। इसमें नौ सहायक शिक्षकों का सत्यापन रिपोर्ट विभाग को राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद(अयोध्या) से मिला है। पटल देख रहे बाबू ने इन नौ शिक्षकों के अलावा दो और शिक्षकों को जोड़कर कुल 11 लोगों का रिपोर्ट पेश किया। बीएसए ने जा...