सोनभद्र, फरवरी 17 -- करमा। स्थानीय ब्लाक के सिरसिया ठकुराई में रविवार को बाबू देवधारी सिंह की स्मृति दिवस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भैरवनाथ गिरी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत कीनाराम पीजी कालेज के प्राचार्य डा.गोपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव रहे। मुख्य अतिथि डा. गोपाल सिंह ने कहा कि आज कि जो राजनीति है उसमें सेवा का कहीं स्थान नहीं है जबकि पहले राजनीति का जो मतलब होता था वह सेवा का भाव होता था। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ विंध्याचल मंडल के अध्यक्ष रवि भूषण सिंह ने कहा कि बाबू देवधारी सिंह का व्यक्तित्व समाज के प्रेरणा की प्रतिमूर्ति माने जाते थे। इस मौके पर बाबू इंद्रजीत सिंह, विजय भूषण सिंह,रविंद्र बहादुर सिंह, सुभाष यादव, बीएन यादव,चंद्र मोहन शुक्ला,रविकांत तिवारी,भाजपा के प...