गढ़वा, अप्रैल 27 -- गढ़वा। शनिवार को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने फार्मेसी परीक्षा के विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया I यह सारी परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित की गयी थी I बी फार्म, थर्ड सेमेस्टर 2025 (सत्र 2023-27) के परीक्षा में कुल 47 परीक्षाथ्री परीक्षा दिए थे। उनमें केवल एक को छोड़ बाकी परीक्षार्थी सफल रहे। परीक्षा में कामना गुप्ता और कोमल गुप्ता दोनों का बराबर-बराबर और सबसे अधिक 8.92 एसजीपीए ग्रेड मिला है I उसके बाद साक्षी का स्थान रहा Iपरीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने संकायध्यक्ष व उस विभाग के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक को अच्छे परीक्षा फल के लिए बधाई दिया है I मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एमके सिंह ने भी सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...