सुपौल, फरवरी 3 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही बाजार में रविवार को भारत लेलिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर जिला परिषद सदस्य सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के तस्वीर पर फुल, माला चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। जिप सदस्य गौतम कुमार ने कहा कि भारत लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद शोषित, पीड़ित, दलित व पिछड़ों के मसीहा थे। उनका एक नारा था सो मैं नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है। वे एक बहुजन क्रांतिकारी, ...