भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था स्वाभिमान के द्वारा शुक्रवार को मंदरोजा स्थित स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान में बाबू जगदेव प्रसाद की 51वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जगतराम साह कर्णपुरी ने की। समारोह की शुरुआत बाबू जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ हुई। वक्ताओं ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने जातिवाद और नशा उन्मूलन के खिलाफ लंबा संघर्ष किया। मौके पर रंजन कुमार राय, अजय शंकर, प्रेम कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद, दिलीप दास, राजीव रंजन, गोपाल महतो, नवल किशोर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...