पटना, जुलाई 6 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि बाबू जगजीवन राम भारत के ऐसे महान सपूत थे, जिन्होंने शोषितों, वंचितों और दबे-कुचले लोगों में आशा जगाई। वे आलोचना और विरोध में समय बर्बाद नहीं करते थे। रविवार को वे जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने देश के दिल में जगह बनाई। उन्होंने केरल के समाजसेवी श्री नारायण गुरु की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार समाज को नई ऊर्जा दी उसी प्रकार बाबू जगजीवन राम ने भी अपना सर्वस्व जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। हमें अपने आप में समता का भाव लाना ही बाबू जगजीवन राम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संस्थान के निदेशक नरेंद्र पाठक ने उनके योगदानों की विस्तार से चर्चा करते...